Patna : राजधानी पटना के पॉश इलाके में विवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। मृतका की शिनाख्त डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की बीवी सृष्टि श्रेया (36) के तौर पर की गई है। डेड बॉडी श्रीकृष्ण नगर स्थित उनके फ्लैट में मिली। इस घटना को लेकर सृष्टि के मायके वालों ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि पति और ससुराल वालों का दावा है कि यह आत्महत्या का मामला है। घटना किदवईपुरी से सामने आई है।
सृष्टि की बहन ने लगाया बड़ा आरोप
सृष्टि श्रेया के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सृष्टि की बहन ज्योत्सना ने मीडिया को बताया कि उन्हें बहलाने-फुसलाने की कोशिश की गई और कहा गया कि सृष्टि जिंदा है और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। इस तरह दो-तीन घंटे तक उन्हें गुमराह किया गया, जिसके कारण वे समय पर पुलिस को सूचित नहीं कर पाए। ज्योत्सना ने सृष्टि की सास नीलम सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि यह हत्या है, न कि आत्महत्या।
मामले की जांच शुरू
सृष्टि के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 11, 9 और 7 साल है। वारदात की फैली खबर के बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
Also Read : इंटरमीडिएट के छात्र को मा’री गो’ली, हालत नाजुक
Also Read : राजधानी में भोरे भोर एक्सीडेंट, दो लोगों की गई जान
Also Read : राजधानी की जनता को है अब डीसी मंजूनाथ भजंत्री से न्याय की उम्मीद