लोकतंत्र की खूबसूरती : नंगे पांव नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा उम्मीदवार, पैसे कम पड़े तो पत्रकार ने की मदद

गुमला : लोकतंत्र में कई खूबसूरत माहौल और नजारे देखने व सुनने को मिलते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज गुमला में देखने को मिला. लोहरदगा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव निवासी एतवा उरांव गुमला पहुंचे. वे अकेले ही नामांकन केंद्र की ओर पत्र खरीदने के लिए बढ़े, लेकिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए उनके पास कुछ पैसे कम पड़ गए. इस पर मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कुछ रुपए देकर उनकी मदद की. जिसके बाद वे नामांकन पत्र खरीद सके.

इतना ही नहीं नामांकन पत्र लेने के बाद घर जाने के लिए और खाने के लिए पैसे नहीं थे. इस पर कुछ अन्य लोगों ने उसकी मदद की. एतवा उरांव कहते हैं चारों ओर लूट खसोट है. अगर जनता मुझे मौका देती है तो सबकी सेवा करूंगा. उसने आगे कहा कि सारा लिखा-पढ़ी (नामांकन पत्र भरने) के बाद 24 या 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि पैसे नहीं है तो चुनाव कैसे लड़ेंगे. इस पर हंसते हुए एतवा कहते हैं कि ऊपर वाले पर विश्वास है, जनता ने मुझे भेजा है और जनता ही मेरा सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें : सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर बोला हमला, कहा- अगर स्पीडी ट्रायल हुआ तो पांच से दस वर्ष की होगी सजा  

Exit mobile version