Dhanbad : धनबाद जिले में हाल ही में सामने आए “800 शराब की बोतलें चूहों ने पी लीं” वाले मामले की सच्चाई सामने आ गई है। इस अनोखे बहाने की पोल अब खुल चुकी है। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को सौंप दी है, जिसमें कहा गया है कि चूहों द्वारा शराब पीने का दावा पूरी तरह से झूठा है।
चूहों पर लगाया था दोष, इंसानों की निकली करतूत!
दरअसल, जांच में पाया गया कि जिन बोतलों को चूहों द्वारा गटकने की बात कही जा रही थी, वो पहले से ही खाली थीं। यानी न तो ढक्कन कुतरे गए थे और न ही कोई चूहा बोतल की ओर फटका। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस मामले में प्लेसमेंट एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला के सहायक उत्पाद आयुक्त को नोटिस जारी कर दिया गया है।
कैसे हुआ था मामला वायरल?
बात उस वक्त की है जब झारखंड सरकार की नई शराब नीति लागू होने से पहले स्टॉक की जांच की जा रही थी। इसी दौरान धनबाद की एक शराब दुकान से 800 बोतलें खाली मिलने पर कर्मचारियों ने दावा किया कि ये सब चूहे पी गए। यह अजीबो-गरीब दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खूब चटकारे लेकर चर्चा भी हुई।
क्या होगा अब?
अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, सरकार ने साफ किया है कि इस लापरवाही या गड़बड़ी को हल्के में नहीं लिया जाएगा। जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है।
Also Read : झारखंड की बेटी अमीषा केरकेट्टा यूथ ओलंपिक के लिए चयनित, बॉक्सिंग रिंग में दिखाएंगी दम