Johar live desk: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी फैंस के बीच खूब पसंद की जाती है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम राहा है। अब आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने रणबीर कपूर के बारे में बात की और उन्हें एक शानदार पिता बताया।
राहुल भट्ट ने हिंदी रश के साथ बातचीत में रणबीर कपूर के बारे में बात की और उन्हें एक महान पिता बताया। उन्होंने कहा “रणबीर एक बेहतरीन पिता हैं। मुझे लगता है कि यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। एक आदमी को ऐसा ही होना चाहिए… एक पिता के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।”
रणबीर के अभिनय करियर के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, “एक्टिंग? पता नहीं, मुझे कुछ समझ में नहीं आता है… एक्टिंग कौन है, एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है? मुझे इन सब बातों से फर्क ही नहीं पड़ता। मुझे बस इस बात से फर्क पड़ता है कि वह एक शानदार पिता हैं। वह अपनी बेटी से प्यार करते हैं। वह मेरी सौतेली बहन का सम्मान करते हैं। इसके अलावा कोई और बात मायने नहीं रखती।”
राहुल ने बताया कि एनिमल की तैयारी के दौरान रणबीर ने उनसे सलाह मांगी थी। उन्होंने कहा, “एनिमल की तैयारी के दौरान, उनके पास कुछ सवाल थे। वह हथियारों की ट्रेनिंग के लिए अबू धाबी जा रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या यह अच्छी जगह है। वह बहुत ईमानदार और जिज्ञासु हैं।”
राहुल ने बताया कि वह रणबीर को तब से जानते हैं जब वह बच्चे हुआ करते थे। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह एक बच्चे थे। वह बॉम्बे स्कॉटिश गए थे और मैं आर्य मंदिर में था।”
राहुल भट्ट फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं। पूजा भट्ट उनकी बहन हैं और आलिया और शाहीन उनकी सौतेली बहनें हैं। हालांकि, इसके बाद भी आपस में वह अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।