JoharLive : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के करीब चार घंटे के बाद पाकिस्तान ने फिर से हमला कर दिया। जम्मू जिले के आरएसपुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इन सबके बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री ने यह बयान पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान दिया। इधर, मीडिया में आयी खबरों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मिलिट्री यूनिट पर आतंकी हमला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी साझा की थी। पर थोड़ी देर बाद एजेंसी ने ट्वीट डिलीट कर दिया। उसके जगह एजेंसी ने लिखा कि … “ट्वीट डिलीट किया गया: ANI नगरोटा में आतंकी हमले की खबर वापस ले रहा है। हम और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर गोलीबारी की घटना हुई थी। संतरी के अनुसार, संदिग्ध हरकत देखी गई, लेकिन शुरुआती मुठभेड़ के बाद कोई और संपर्क नहीं हो पाया है। घटना में आगे की जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सेना के सूत्र”
ट्वीट डिलीट किया गया: ANI नगरोटा में आतंकी हमले की खबर वापस ले रहा है। हम और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर गोलीबारी की घटना हुई थी। संतरी के अनुसार, संदिग्ध हरकत देखी गई, लेकिन शुरुआती मुठभेड़ के बाद कोई और संपर्क नहीं हो पाया है। घटना में आगे… pic.twitter.com/Bm1uNJADww
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
Also Read : जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ब्लैकआउट, BSF के सब इंस्पेक्टर शहीद
Also Read : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फिर किया हमला…
Also Read : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर… विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Also Read : फर्जी प्रमाण-पत्र वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई
Also Read : हथियार के साथ कुख्यात अपराधी नितेश शर्मा गिरफ़्तार, बड़ी वारदात टली
Also Read : देशभक्ति दिखाने पर ट्रोल हुई हिना खान, बोलीं – मैं हमेशा भारतीय रहूंगी
Also Read : श’व परिजनों को न सौंपे जाने पर सख्त स्वास्थ्य विभाग, सभी DC-CS को आदेश
Also Read : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर एंटरटेनमेंट जगत पर…पढ़ें पूरी खबर
Also Read : अवैध खनन मामले में गरम घाट और निंबू पहाड़ पहुंची CBI की टीम, जिला खनन कार्यालय में दस्तावेजों की हुई जांच
Also Read : जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, सेना ने मार गिराये कई ड्रोन
Also Read : तुर्की के Asisguard Songar Drone से पाकिस्तान ने भारत पर किया था हमला : कर्नल सोफिया कुरैशी
Also Read : जनहित में काम नहीं होता तो VRS ले लीजिये : DC