Khunti : खूंटी प्रखंड के बेलाहाथी गांव में शनिवार शाम दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। ये हाथी अपने झुंड से बिछड़कर इलाके में भटक रहे थे और भूख-प्यास के कारण गांव में घुस आए। हाथियों ने गांव निवासी संजय कुमार के पक्के मकान को मुख्य रूप से निशाना बनाया। उस वक्त घर में संजय की पत्नी खुशबू कुमारी खाना बना रही थीं और उनका डेढ़ साल का बेटा आद्विक पास में खेल रहा था। हाथियों के घर में घुसने की कोशिश देख खुशबू बेटे को लेकर खेतों की ओर भाग गईं। संजय कुमार बाजार गए हुए थे।
हाथियों ने संजय के घर की चाहरदीवारी, मेनगेट, खिड़कियों और ग्रिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। रसोईघर की खिड़की से प्रवेश कर हाथियों ने पका हुआ खाना, आलू, प्याज, लहसुन, चना, दाल, चावल आदि खा लिया और बाकी सामान बर्बाद कर दिया। गांव वालों ने मिलकर शोर मचाकर हाथियों को किसी तरह गांव से बाहर खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों हाथी मुरही पंचायत के जंगल की ओर चले गए हैं। लेकिन डर के कारण ग्रामीणों ने रातभर अलाव जलाकर पहरा दिया।
वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है और उन्हें सुरक्षित जंगल में वापस भेजने के प्रयास कर रही है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद डर का माहौल है।
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त
Also Read : अब सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, साल भर टोल फ्री यात्रा का लें मजा, जानें प्लान समेत पूरी डिटेल
Also Read : ब्लड में सिंदूर एक मेडिकल मिस्ट्री है या कोई नया वैक्सीन : डॉ इरफान अंसारी
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त
Also Read : 10 राउंड फा’यरिंग मामले में गिरी गाज, आधा दर्जन पुलिसकर्मी Suspend
Also Read : सिरमटोली रैंप विवाद : प्रधान सचिव सुनील कुमार समेत तीन अधिकारी दिल्ली तलब, समन जारी