Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये भेजे जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर पलटवार किया है।
‘सरकार हमारी योजनाओं की नकल कर रही’
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है और जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के पास अपनी कोई मौलिक सोच या योजना नहीं है। तेजस्वी ने कहा, “मौजूदा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। पत्रकारों की पिटाई और गाली-गलौज की घटनाएं सामने आ रही हैं। अगर यह जंगलराज नहीं, तो क्या है?”
रोहिणी आचार्य पर दिया भावुक बयान
तेजस्वी ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “रोहिणी ने मुझे पाला और बड़ा किया। उनकी किडनी दान देने की कुर्बानी की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। छपरा की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा था। उनकी कोई व्यक्तिगत लालसा नहीं थी। वे हमेशा मुझे आगे बढ़ाने में लगी रहीं। मेरी बहनों पर उंगली उठाने वालों को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।” तेजस्वी ने साफ किया कि रोहिणी की राजनीति का मकसद सिर्फ सेवा और समाज को बेहतर बनाना है।

लालू पर बयानबाजी का जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव पर दिए बयान पर तेजस्वी ने कहा कि सत्तापक्ष बार-बार नकारात्मक राजनीति करता है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, “हम विकास की सोच के साथ बिहार को आगे ले जाएंगे और इसी रास्ते पर टिके रहेंगे।”
राजनीतिक चर्चा में बयान
तेजस्वी के इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। रोहिणी आचार्य को लेकर उनकी भावनात्मक अपील और सरकार पर तीखे हमले ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। तेजस्वी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह परिवार और विपक्ष के खिलाफ भ्रम फैलाने वालों को कड़ा जवाब देंगे।
Also Raed : SC ने दी दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे बनाने की अनुमति, बिक्री पर रोक