Jamshedpur: जमशेदपुर के पोटका स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक बसंत कुमार गोप का बीएड प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने उन्हें 15 दिन में स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है, ताकि तय किया जा सके कि उनकी सेवा मान्यता रद्द की जाए या नहीं।
जानकारी के अनुसार, 12 मार्च 2024 को कोर्ट के आदेश पर बसंत कुमार गोप की सेवा मान्यता सशर्त दी गई थी। बाद में प्रमाणपत्रों की जांच रांची विश्वविद्यालय से कराई गई, जिसकी रिपोर्ट 3 जून 2024 को आई। रिपोर्ट में पाया गया कि उनका बीएड प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय से जारी नहीं किया गया था।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का कहना है कि शिक्षक ने फर्जी प्रमाणपत्र देकर विभाग को गुमराह किया, जो आपराधिक कृत्य है। यदि शिक्षक समय पर स्पष्टीकरण नहीं देंगे, तो उनकी सेवा मान्यता रद्द की जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, निदेशालय ने हाल ही में नियुक्त स्नातकोत्तर शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को 30 सितंबर तक आवंटित स्कूलों में योगदान देने का आदेश दिया है। समय पर योगदान न देने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और कोई अवधि विस्तार नहीं मिलेगा।
Also read: NCTE ने बिहार के दर्जनभर बीएड कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस भेजा