Ranchi : झारखंड में 18 से 20 नवंबर तक राज्य के 1.20 लाख सरकारी शिक्षकों का टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) किया जाएगा। यह टीएनए का दूसरा चरण है। पहले चरण में 1.10 लाख शिक्षकों ने हिस्सा लिया था, लेकिन केवल 2,500 शिक्षकों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए थे।
टीएनए-2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन लगभग 4,000 शिक्षकों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिन शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिन जिलों के शिक्षक पीछे रह गए हैं, वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।
टीएनए परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और शिक्षकों को 60 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। झारखंड शिक्षा परियोजना ने शिक्षकों को सूचित किया है कि जिनके मोबाइल से ऐप अनइंस्टॉल हो गया है, नए नियुक्त शिक्षक या जिनका तबादला हुआ है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा।

परीक्षा के बाद शिक्षकों की कमजोरियों का आंकलन किया जाएगा और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उनके शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार हो सके।
Also Read : जामताड़ा में सड़क हादसे में घायल बच्चे की अस्पताल में मौ’त, भाजपा ने निलंबन की मांग की

