Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर में फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील हॉफ मैराथन का आयोजन कर रही है। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर, रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और हॉफ मैराथन का फ्लैग-ऑफ करेंगे। इस बार कुल 9.2 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाटा स्टील के वीपी सीएस डीबी सुंदररमन ने बताया कि पहले यह दौड़ ‘जमशेदपुर रन’ के नाम से 10 किमी की थी, लेकिन पिछले साल से इसे हॉफ मैराथन में बदल दिया गया है।
इस बार दौड़ में 21.097 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की अलग-अलग श्रेणियाँ होंगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं। हर श्रेणी में पहले से पांचवें स्थान तक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।

पिछले साल इस हॉफ मैराथन में लगभग 4500 धावकों ने भाग लिया था। इस बार अब तक 2200 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 25% महिलाएं शामिल हैं। आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि अंतिम सप्ताह में रजिस्ट्रेशन बढ़कर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ देगा।
टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के हेड हेमंत गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर के धावक अब न्यूयॉर्क, वेस्टर्न, नई दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े मैराथन में भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘शी रन’ का आयोजन पहले ही किया गया था, जिससे महिला धावकों को अच्छी तैयारी का मौका मिला।

