Johar Live Desk: टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर अपने हालिया “भूतनी ट्रैक” के कारण चर्चा में है। दर्शकों के बीच इस ट्रैक को जबरदस्त पसंद किया गया, जिसका सीधा असर टीआरपी पर भी देखने को मिला। लगातार तीन हफ्तों से शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। इस सफलता का बड़ा श्रेय भूतनी चकोरी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्वाति शर्मा को जाता है, जिन्होंने पहली बार शो का हिस्सा बनते हुए भी अपनी मौजूदगी का गहरा असर छोड़ा।
स्वाति शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो में काम करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि सेट पर पहुंचना उनके लिए उत्साह और घबराहट से भरा पल था। उन्होंने कहा कि शुरुआत में वो काफी नर्वस थीं, लेकिन सेट की पॉजिटिव एनर्जी और कलाकारों के सहयोग ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया। जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी, वे किरदार से जुड़ती चली गईं और पूरी टीम के साथ काम करना उनके लिए यादगार बन गया।
अभिनेत्री ने बताया कि शूटिंग के दौरान सभी सह-कलाकारों ने उन्हें खुले दिल से अपनाया। उन्होंने विशेष रूप से मंदार चांदवडकर (भिड़े), सोनालिका जोशी (माधवी भाभी) और श्याम पाठक (पोपटलाल) का जिक्र किया, जिन्होंने न सिर्फ उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि लगातार उनका ख्याल भी रखा। स्वाति ने कहा कि उनकी तबीयत शूटिंग के दौरान थोड़ी बिगड़ गई थी, लेकिन पूरी टीम ने उनका पूरा ध्यान रखा और उन्हें कभी भी बाहरवाला महसूस नहीं होने दिया।
स्वाति ने यह भी बताया कि शो में शामिल होते समय उन पर सीन को सही ढंग से निभाने का दबाव जरूर था, लेकिन जैसे ही उन्हें लय मिली, उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म किया। उन्हें ऐसा लगा मानो वे अपने परिवार के बीच काम कर रही हों।
भूतनी चकोरी का किरदार निभाने के बाद स्वाति शर्मा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। इस रोल के ज़रिए उन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि शो की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम फिलहाल इसी लय के साथ आगे बढ़ रही है और फैंस को हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल रहा है।