Johar Live Desk : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में 2 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। अब ग्राहक हर ऑर्डर पर ₹14 शुल्क देंगे, जो पहले ₹12 था। कंपनी ने यह कदम त्योहारों के सीजन में बढ़ते ऑर्डर और मुनाफा बेहतर बनाने के लिए उठाया है।
Swiggy ने पहली बार अप्रैल 2023 में प्लेटफॉर्म फीस शुरू की थी, तब यह केवल 2 रुपये थी। नए साल के मौके पर इसे ₹12 कर दिया गया था। रिपोर्टों के मुताबिक, फीस बढ़ने के बावजूद ऑर्डर की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा।
कंपनी प्रतिदिन 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करती है। नए शुल्क से Swiggy को रोजाना करीब 2.8 करोड़ रुपये, तिमाही में 8.4 करोड़ और सालाना 33.6 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है।

त्योहारों के दौरान Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर मांग का परीक्षण करते हैं। यदि इससे ऑर्डर कम नहीं होते, तो फीस को बनाए रखा जाता है। गैर-त्योहारी सीजन में यह फीस ₹12 पर वापस आ सकती है।
वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में Swiggy का नेट लॉस 96% बढ़कर ₹1,197 करोड़ हो गया। यह नुकसान मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स यूनिट इंस्टामार्ट में निवेश की वजह से है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 54% बढ़कर ₹4,961 करोड़ हो गया।
वहीं, प्रतिस्पर्धी कंपनी Zomato ने इस तिमाही में ₹25 करोड़ का मुनाफा कमाया और उसकी आय 70.4% बढ़कर ₹7,167 करोड़ रही।
Also Read : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के “संस्कार भोज” में शामिल हुए कई नेता, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि