‘भुआ-भतीजा’ की आदत है केंद्रीय एजेंसियों पर हमला करना: सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. जिसपर जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित झूठा आरोप है. यह कोई नई बात नहीं है कि ‘भुआ-भतीजा’ एनआईए पर हमला कर रहे हैं. वे पिछले तीन सालों से ईडी और सीबीआई पर हमला कर रहे हैं.

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 2021 में, जब कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, तो ममता बनर्जी ने खुद निज़ाम पैलेस में विरोध प्रदर्शन किया था. जब राजीव कुमार के घर पर छापा मारा गया तो उन्होंने धर्मतला में विरोध प्रदर्शन किया. यह आदतन है. वे केंद्रीय एजेंसियों को रोक रही हैं क्योंकि वह भ्रष्ट लोगों की रक्षा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए देश की रक्षा के लिए काम करती है. जो ताकतें राष्ट्र विरोधी हैं, चाहे वह पीएफआई हो, हिजबुल मुजाहिदीन हो. संसद ने यह जिम्मेदारी एनआईए को दी है. एनआईए पर हमला करने का मतलब संविधान और उच्च न्यायपालिका पर हमला करना है.

ये भी पढ़ें: उपायुक्त की जनता दरबार के कार्यक्रम में बदलाव, अब इस दिन सुनेंगे फरियाद

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version