Hazaribagh : तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को हजारीबाग पुलिस केंद्र में भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में हजारीबाग ने 23 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, जबकि रामगढ़ दूसरे और गिरिडीह तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह के पुलिसकर्मियों ने फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों में जोश और टीम भावना बढ़ाते हैं, बल्कि विभिन्न जिलों के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को भी मजबूत करते हैं।
समारोह में हजारीबाग के DC शशि प्रकाश सिंह, SP अंजनी अंजन, रामगढ़ के SP अजय कुमार, कोडरमा के SP अनुदीप सिंह, चतरा के SP सुमित कुमार अग्रवाल, गिरिडीह के SP विमल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूबी सिंह ने किया।

तीन दिनों तक चले इस आयोजन ने पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा और एकता का संचार किया और पूरे प्रक्षेत्र में उत्साह और सौहार्द का माहौल कायम किया।

Also Read : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अनुराग गुप्ता गठजोड़ की जांच NIA से कराने की मांग : बाबूलाल मरांडी

