Hazaribagh : हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड की मिश्राइनमोढ़ा, गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग, रेलीगढ़ा पश्चिमी और टोंगी पंचायतों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने इन छह पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने का फैसला किया है, ताकि स्थानीय लोगों को उनके गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
इसके लिए डाड़ी सर्कल ऑफिसर (CO) कमलकांत वर्मा और उनकी टीम ने पंचायत सचिवालय के आसपास खाली पड़ी सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। CO ने बताया कि सरकार की योजना प्रखंड की सभी पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की है। अभी डाड़ी प्रखंड की इन छह पंचायतों में यह सुविधा नहीं है। हजारीबाग DC के निर्देश पर जमीन का निरीक्षण कर निर्माण स्थल चिह्नित कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इनमें से तीन पंचायतें CCL (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधीन हैं। इसलिए, यह पुष्टि की जाएगी कि अगले 5-6 सालों में इन जमीनों पर CCLद्वारा खनन की योजना है या नहीं। साथ ही, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए सीसीएल से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी मांगा जाएगा। COने कहा कि जल्द ही चिह्नित जमीनों की रिपोर्ट हजारीबाग DC को भेज दी जाएगी।
Also Read : रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर, बनाये जा रहे एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल