Giridih : गिरिडीह में आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने 2024-25 सत्र की छात्रवृत्ति नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह झंडा मैदान से निकले छात्र-छात्राओं के एक बड़े समूह ने पपरवाटांड स्थित समाहरणालय का रुख किया और झारखंड कल्याण विभाग मंत्रालय के नाम ज्ञापन उपायुक्त रामनिवास यादव को सौंपा।
छात्रों का आरोप है कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद के कारण विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे 10वीं, 11वीं, 12वीं, यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक, फार्मेसी और इंजीनियरिंग के हजारों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कई छात्रों को फाइनल अप्रूवल मिलने के बावजूद एक वर्ष से भुगतान का इंतजार है, जबकि 2025-26 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इससे गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आजसू छात्र संघ के जिला सचिव अक्षय यादव ने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों में राज्य की छात्रवृत्ति प्रणाली गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में नेताओं और अधिकारियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई, लेकिन छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। सत्र 2024-25 में अब तक केवल 10% छात्रों को ही छात्रवृत्ति मिली है।

अक्षय यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति में लगातार देरी से छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और कई विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसी मुद्दे को लेकर आजसू छात्र संघ ने 27 नवंबर 2025 को राज्य स्तरीय आंदोलन की घोषणा की है। इस दिन मोरहाबादी मैदान, रांची से झारखंड राजभवन तक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें हजारों छात्रों के शामिल होने की संभावना है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे छात्रों में विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के सैकड़ों गरीब विद्यार्थी शामिल थे। मौके पर कुंदन चंद्रवंशी, बंटी कुमार, दिलीप मंडल, अंकित राज, पोखन यादव और सौरव सहित कई छात्र मौजूद थे।
Alos Read : पाकुड़ में जनता दरबार: DC ने सुनी आमजन की समस्याएं, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

