Jamshedpur : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर) के तहत सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा कुमारी ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व को समझाना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से जरूरतमंदों की जिंदगी में नई रोशनी लाई जा सकती है।
डॉ. कुमारी ने सभी से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की।
Also read: कार चालक का अपहरण कर लूटा, फिर गले पर चला दिया ब्लेड
Also read: देह व्यापार के लिए पति कर रहा था प्रताड़ित, पत्नी ने करवाया मामला दर्ज