Ranchi : रांची के हरमू इलाके में हाल ही में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कड़ा संदेश दिया है। अपने ‘X’ हैंडल पर उन्होंने लिखा, परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी… नशा नाश ही करता है और जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है। इस माँ और उसके परिवार के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं तथा वाहन धारकों, परिवार युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि नशे और गति पर अगर नियंत्रण नहीं तो वाहन नहीं चलाएं और संदेश देना चाहता हूं कि अब ऐसे मामलों हमेशा के लिए वाहन और वाहन चालक का लाइसेंस कैंसिल होगा एवं माननीय न्यायालय द्वारा जो दंड और सजा का प्रावधान वो अलग होगी।
जीवन अनमोल है… एक गलती समस्त परिवार बिखेर देती है। जन-जन से अपील है आप सभी परिवहन साथी बनें, अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से वाहन चला रहा हो या उपयोग कर रहा हो तो”तस्वीर लें मुझे साझा करें,त्वरित कार्यवाही होगी” #तस्वीर_साझा_करें सभी अपने आस पास के क्षेत्र से अपनी सहभागिता दें और इस मुहिम के माध्यम से समाज को जागरूक करें।
परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी…
नशा नाश ही करता है और जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है।इस माँ और उसके परिवार के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं तथा वाहन धारकों, परिवार युवाओं को सलाह देना चाहूंगा… pic.twitter.com/KFJY35ZgyC
— Deepak Birua (@deepakbiruajmm) August 11, 2025
Also Read : प्रियंका गांधी ने अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत को बताया जघन्य अपराध, भारत सरकार पर भी साधा निशाना
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर की जांबाज़ महिला ऑफिसर्स पहुंचीं केबीसी 17 में