New Delhi : शेयर बाजार ने आज जबरदस्त शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली के चलते बाजार का मूड थोड़ा ठंडा हो गया। गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होने वाली है और कल स्वतंत्रता दिवस के चलते बाजार बंद रहेंगे, इसलिए निवेशकों की नजर आज के कारोबार पर टिकी है।
सुबह सेंसेक्स 103 अंक बढ़कर 80,643 पर खुला, वहीं निफ्टी 33 अंक ऊपर 24,635 के आसपास था। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखी गई, जो 24 अंक उछलकर 55,205 के करीब था। मिडकैप शेयरों में करीब 190 अंकों की तेजी दर्ज हुई। खासकर IT और फार्मा सेक्टर के शेयरों ने बढ़त बनाई। लेकिन बाजार की शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और बाजार सपाट होकर स्थिर हो गया।
वैश्विक बाजारों में अमेरिका के शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है। नैस्डैक लगातार चौथे दिन नए रिकॉर्ड पर पहुंचा, S&P 500 ने भी नया उच्च स्तर बनाया और डाओ जोंस ने 450 से ज्यादा अंक की छलांग लगाई। वहीं, आज सुबह GIFT निफ्टी में नरमी दिखी और यूरोप के DAX इंडेक्स में 600 अंक की गिरावट आई।
आज के कारोबार को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक हैं कच्चे तेल की कीमतें $66 से नीचे आ गई हैं जो 10 हफ्तों का निचला स्तर है। विदेशी निवेशकों ने थोड़ा बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 28वें दिन खरीदारी कर रहे हैं। ICICI बैंक ने अपने मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाई है। मुथूट फाइनेंस के नतीजे मजबूत रहे, जबकि BPCL और AB फैशन के नतीजे मिले-जुले रहे। आज IOC, अशोक लेयलैंड, वोडाफोन समेत सात कंपनियों के परिणाम आने वाले हैं।
कमोडिटी बाजार में सोना ₹1,00,100 के ऊपर स्थिर रहा और चांदी ₹1,15,000 के पार पहुंच गई। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन ने $1,24,000 के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं अन्य क्रिप्टो में भी 4 से 6 प्रतिशत तक तेजी देखी गई है।