Mumbai : भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती घंटे में ऑटो, आईटी और वित्तीय शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
सुबह 9:22 बजे तक सेंसेक्स 122.13 अंक चढ़कर 82,282.10 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 35.85 अंक की बढ़त के साथ 25,238.20 पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि, निफ्टी बैंक में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 0.05% टूटकर 55,258.45 पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 12.95 अंक गिरकर 58,686.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 4.25 अंक की मामूली तेजी के साथ 18,293.15 पर कारोबार करता दिखा।
किन शेयरों में रही हलचल?
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, ट्रेंट और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
विदेशी बाजारों का मिला मिला-जुला असर
एशियाई बाजारों में जकार्ता, बैंकॉक, जापान और सोल हरे निशान में रहे, जबकि हांगकांग और चीन में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए डाउ जोंस 66.27 अंक, S&P 500 29.39 अंक और नास्डैक 157.50 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
क्या कहते हैं बाजार के जानकार?
विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी में तेजी 25,200-25,000 के सपोर्ट लेवल पर टिके रहने पर ही कायम रह सकती है। अगर निफ्टी 25,278 या 25,335 के ऊपर बंद होता है, तभी असली तेजी देखने को मिलेगी।
एफआईआई की बिकवाली बना दबाव की वजह
सितंबर में अब तक बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से बना है। 2024 में अब तक FII ने 1.79 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। सिर्फ 22 सितंबर को ही उन्होंने 2,910 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DII) ने इसी दिन 2,582 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
Also Read : बेतिया नगर निगम में डीजल घोटाले पर गरमाई सियासत, सांसद संजय जायसवाल ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप