Mumbai : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार में धीमी बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 73 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 83,610.04 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 25,494.40 पर ओपन हुआ। बाजार में आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, क्रायोजेनिक ओजीएस, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी, इंडोसोलर, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और क्रिजैक के शेयरों पर विशेष नजर रहेगी।
बीते बुधवार को बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536.08 पर और निफ्टी 0.18% की गिरावट के साथ 25,476.10 पर बंद हुआ। उस दिन निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों ने अच्छी बढ़त दिखाई, जबकि टाटा स्टील, हिंडाल्को, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और डॉ रेड्डीज लैब्स नुकसान में रहे।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स स्थिर रहा, लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% बढ़ा। क्षेत्रीय स्तर पर एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 0.5% की बढ़त देखी गई, जबकि मेटल और रियल्टी सेक्टर में एक प्रतिशत से ज्यादा गिरावट हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के फार्मा निर्यात पर टैरिफ लगाने की बात ने बाजार पर दबाव बनाया।
Also Read : दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता दर्ज
Also Read : अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मा’री गो’ली, SIT गठित
Also Read : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रांची में आज, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम हेमंत करेंगे शिरकत
Also Read : झारखंड में मूसलधार बारिश का कहर, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी