Johar Live Desk : घरेलू शेयर बाजारों ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 201.23 अंक की बढ़त के साथ 81,974.89 पर पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 63.5 अंक चढ़कर 25,109.65 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी इस तेजी की मुख्य वजह रही।
इन कंपनियों के शेयर चमके
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त देखी गई। हालांकि, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।
वैश्विक बाजारों का मिश्रित रुख
एशियाई बाजारों में मिला-जुला असर दिखा। जापान का निक्की 225 ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नीचे कारोबार कर रहा था। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए, जिससे भारतीय बाजारों को समर्थन मिला।

ब्रेंट क्रूड और रुपये में कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.50% गिरकर 65.91-65.92 डॉलर प्रति बैरल पर रही। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.20% गिरकर 98.72 पर आ गया। घरेलू मुद्रा रुपये में भी हल्की कमजोरी दिखी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.76 प्रति डॉलर पर खुला और 88.78 पर पहुंचा, जो पिछले बंद भाव 88.75 से तीन पैसे नीचे है।
FII ने की 81.21 करोड़ की खरीदारी
विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 81.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में खरीदारी का माहौल बना और निवेशकों का भरोसा बढ़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक संकेतों और FII की खरीदारी से बाजार में शुरुआती तेजी आई। निवेशक अब कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी नजर रखे हुए हैं।
बाजार में स्थिरता
सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी सीमित रही, लेकिन बाजार में स्थिरता और सकारात्मकता बनी हुई है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों और रुपये में हल्की अस्थिरता देखी गई। कुल मिलाकर, घरेलू बाजार ने वैश्विक और स्थानीय संकेतों से मजबूती हासिल की।
Also Read : NTA का बड़ा फैसला : अब परीक्षा केंद्र आधार कार्ड के पते पर ही मिलेंगे