New Delhi : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ 82,779.95 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.09% की बढ़त के साथ 25,219.50 पर खुला।
बुधवार को बाजार में रही तेजी
बुधवार 23 जुलाई को बाजार पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 25,219.90 पर और सेंसेक्स 539.83 अंकों की तेजी के साथ 82,726.64 पर बंद हुआ।
निवेशकों की नजर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक 1 अगस्त से पहले भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अगर वार्ता में देरी या विफलता होती है, तो भारतीय निर्यातकों पर दबाव बढ़ सकता है और रुपये पर असर पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की टीम अगस्त में भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत का पांचवां दौर हाल ही में वॉशिंगटन में पूरा हुआ है।
Also Read : गुमला में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार
Also Read : 8 अगस्त को सीतामढ़ी आएगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह… जानें क्यों
Also Read : रेलवे में ईक्यू कोटे के नियमों में बड़ा बदलाव, अब समय पर करना होगा आवेदन