New Delhi : म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने भारत, दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और अन्य कुछ देशों में अपने प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले के बाद अब यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त म्यूजिक, बेहतर ऑडियो क्वालिटी, प्लेलिस्ट कस्टमाइजेशन और गानों को किसी भी क्रम में चलाने जैसी सुविधाओं के लिए पहले से अधिक खर्च करना होगा।
भारत में नए रेट लागू
Spotify ने अपने चार प्रीमियम प्लान्स इंडिविजुअल, डुओ, फैमिली और स्टूडेंट के दाम बढ़ा दिए हैं। नए रेट तत्काल प्रभाव से ऐप में दिखाई देने लगे हैं। नीचे दी गई Table में पुराने और नए रेट्स की जानकारी दी गई है :
प्लान का नाम | पुराना रेट (₹/माह) | नया रेट (₹/माह) |
इंडिविजुअल | ₹119 | ₹139 |
डुओ | ₹149 | ₹179 |
फैमिली | ₹179 | ₹229 |
स्टूडेंट | ₹59 | ₹69 |
इंडिविजुअल प्लान की कीमत में 20 रुपये, डुओ प्लान में 30 रुपये, फैमिली प्लान में 50 रुपये और स्टूडेंट प्लान में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कीमत बढ़ाने का कारण
Spotify ने कहा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन म्यूजिक सुनने का अनुभव मिल सके। कंपनी ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ईमेल के जरिए कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी देने की बात कही है। मौजूदा यूजर्स को अगले बिलिंग साइकिल से नए रेट्स लागू होंगे, जबकि नए यूजर्स को शुरुआत से ही बढ़ी हुई कीमतों पर सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
प्रीमियम प्लान्स में मिलने वाली सुविधाएं
Spotify के प्रीमियम प्लान्स में यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त म्यूजिक, ऑफलाइन डाउनलोड, हाई-क्वालिटी ऑडियो और गानों को किसी भी क्रम में चलाने की सुविधा मिलती है। हालांकि, मिनी प्लान में दोस्तों के साथ रियल-टाइम में म्यूजिक सुनने, सुनने की कतार को व्यवस्थित करने और लिसनिंग इनसाइट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जो अन्य प्रीमियम प्लान्स (इंडिविजुअल, डुओ, फैमिली, स्टूडेंट) में शामिल हैं।