Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के आकाशगंगा के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गई, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोटें आईं। दोनों महिलाएं साकची से मानगो की ओर जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक अत्यंत तेज गति से वाहन चला रहा था और लापरवाही बरतते हुए स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी नियंत्रण खो बैठी और दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। थोड़ी देर बाद बेहोश महिला होश में आई।
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि कार और चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल, आरोपी चालक घटना स्थल से फरार है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि आकाशगंगा के पास शाम के समय यातायात बहुत व्यस्त होता है। कई वाहन चालक जल्दबाजी में तेज गति से गाड़ियों को चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।