Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं, जनप्रतिनिधियों और आमजनों की भारी भीड़ उमड़ी।
शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए कई नेता भावुक हो उठे। इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार, लोकसभा सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि के दौरान चम्पाई सोरेन की आंखों से आंसू छलक पड़े और वे शोकाकुल हो गए।
नेताओं ने कहा कि दिशोम गुरु का जाना झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए एक गहरी क्षति है। उन्होंने जीवन भर जनजातीय अधिकारों की आवाज उठाई और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका योगदान युगों तक स्मरण किया जाएगा।
शोक सभा में हजारों की संख्या में आम लोग भी उपस्थित रहे और अपने प्रिय नेता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Also read: अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में बंद रहेंगे झारखंड के स्कूल और कॉलेज…
Also read:सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि…