Jamtara: पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक बड़ा अनुशासनहीनता का मामला सामने आया। पुलिस केन्द्र, जामताड़ा के मुख्य गेट के पास से गुजरते समय एसपी ने देखा कि एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल (नंबर JH15J 4982) पर बिना हेलमेट सवार होकर पुलिस केन्द्र से बाहर निकल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने तुरंत उसे रोककर पूछताछ की। चालक ने अपना नाम सदानन्द कुमार दास बताया। हेलमेट न पहनने के कारण पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
गौरतलब है कि पूर्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सख्त आदेश जारी किया गया था कि मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। इसके बावजूद आरक्षी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों और मोटर वाहन अधिनियम (MV एक्ट) का स्पष्ट उल्लंघन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए सदानन्द कुमार दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस विभाग ने सभी कर्मियों को एक बार फिर चेताया है कि नियमों का कड़ाई से पालन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also read:हाता पुलिया की बदहाल हालत पर फूटा गुस्सा, युवाओं ने सड़क पर उतरकर किया विरोध
Also read:जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की पत्थर से कूचकर ह’त्या…
Also read:पत्नी का ब्लेड से गला रेत नाले में फेंक दी लाश, पुलिस ने दबोचा