Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी विक्की साहू ने 12 जुलाई को युवती को अपने किराए के मकान में बुलाया और शादी का वादा कर उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि आरोपी ने लगातार पांच दिन तक उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। लेकिन जब उसने शादी की बात दोबारा उठाई, तो विक्की ने साफ इनकार कर दिया और उससे सभी संपर्क तोड़ दिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने सोनारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़िता दोनों सोनारी की बच्चा सिंह बस्ती के निवासी हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर प्रकृति का है। युवती का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।