मेक्सिको में विमान दुर्घटना, पायलट सहित छह की मौत

Joharlive Desk

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के चिहुआहुआ में हल्के विमान सेसना के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण पायलट और पांच यात्रियों की मौत हो गयी।

राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि जांचकर्ताओं को बालेजा नगरपालिका में पायलट और पांच यात्रियों के शवों के साथ एक दुर्घटनाग्रस्त सेसना विमान मिला।

बयान के मुताबिक इस विमान ने एक दिन पहले केमारगो नगरपालिका से सिनालोआ राज्य के गुआसावे की ओर उड़ान भरी थी लेकिन अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह एक हवाई खोज अभियान में चिहुआहुआ और सिनालोआ राज्यों की सीमा के पास इसका मलबा मिला।

Exit mobile version