Ranchi : PM मोदी ने अपने हालिया बयान में कहा था कि, “मेरे खून में सिंदूर है….” जिसके बाद देशभर में चर्चा है. इसी कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने PM मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे “मेडिकल इमरजेंसी” बताते हुए देश के तमाम डॉक्टरों से PM मोदी का तत्काल ब्लड टेस्ट करवाने की मांग की है.
“मोदी जी का सिंदूरी खून—राष्ट्र के लिए मेडिकल इमरजेंसी?” मोदी जी बोले—”मेरे खून में सिंदूर है…”
“मोदी जी के खून में सिंदूर—देशभक्ति का नया फार्मूला या हेल्थ अलर्ट?”
स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरी चिंता वाजिब है।
मैं देश के तमाम डॉक्टरों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/U037LD7gqF— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 25, 2025
डॉ. अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि, “मोदी जी का सिंदूरी खून—राष्ट्र के लिए मेडिकल इमरजेंसी?” मोदी जी बोले—”मेरे खून में सिंदूर है…” “मोदी जी के खून में सिंदूर—देशभक्ति का नया फार्मूला या हेल्थ अलर्ट?” स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरी चिंता वाजिब है. मैं देश के तमाम डॉक्टरों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी जी का तत्काल ब्लड टेस्ट किया जाए. आखिर खून में सिंदूर कैसे पहुंचा? यह कोई मामूली बात नहीं—ब्लड में सिंदूर एक मेडिकल मिस्ट्री है. क्या ये कोई नया वैक्सीन है? कोई गुप्त प्रयोग? या फिर भावनाओं की लेबोरेटरी में जन्मा नया तत्व?
मैं दिल से चाहता हूँ कि मोदी जी 100 साल जिएं. लेकिन सिंदूरी रक्त का रहस्य जानना अब देश की स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बन गया है. सभी सुपर स्पेशलिस्ट्स से आग्रह है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए. जब से मोदी जी का भाषण सुना है, मैं सदमे में हूँ… कहीं ये देश की राजनीति में सिंदूरी संक्रमण की शुरुआत तो नहीं?
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त