Ranchi : झारखंड में जहां दिनभर भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल हैं, वहीं शाम होते-होते अचानक मौसम का मिजाज बदल जाता है और तेज हवाओं के साथ बारिश लोगों को राहत देती है. राजधानी रांची में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 16 और 17 मई को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बारिश होने के भी आसार हैं, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
हीटवेव का कहर – येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 मई को झारखंड के पूर्वी भागों के लिए हीटवेव (लू) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों लू चलने की प्रबल संभावना है, जिससे गर्मी और उमस से लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर के समय घरों में रहने और अधिक पानी पीने की सलाह दी है.
पिछले 24 घंटे की मौसम रिपोर्ट
पिछले 24 घंटों में झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में 10.2 मिमी बारिश हुई है, जो राज्य में सबसे ज्यादा रही. वहीं, गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में राहत के संकेत
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को दिन की भीषण गर्मी के बाद शाम के सुहावने मौसम का फायदा मिल सकता है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : पीएम के संबोधन के बाद कई इलाकों में फिर दिखें पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराए…