Deoghar : सावन का पवित्र महीना कल यानी 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस मौके पर बाबा वैद्यनाथधाम में विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला-2025 का आगाज गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुवार को होगा। मेले की शुरुआत से पहले ही बुधवार से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा के दर्शन के लिए उमड़ रही है।
आज 10 जुलाई को ही स्पर्श पूजा का मौका
श्रावणी मेले के दौरान बाबा वैद्यनाथ की स्पर्श पूजा पर रोक रहेगी। सिर्फ आज, 10 जुलाई को ही श्रद्धालु स्पर्श पूजा कर सकेंगे। 11 जुलाई से अरघा के जरिए जलाभिषेक की व्यवस्था होगी। गर्भगृह के बाहर मंझला खंड और निकास द्वार पर बाह्य अरघा लगाया जाएगा, ताकि कांवरियों और श्रद्धालुओं को सुविधा हो।
600 रुपये में शीघ्र दर्शन का कूपन
मेले के दौरान शीघ्र दर्शन के लिए 600 रुपये प्रति व्यक्ति के कूपन उपलब्ध होंगे। यह सुविधा रविवार और सोमवार को छोड़कर बाकी दिनों में मिलेगी। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए कई नई सुविधाएं भी शुरू की हैं, ताकि जलाभिषेक सुगम हो सके।
मेले की तैयारियां पूरी
जिला प्रशासन ने DC नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दुम्मा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया जाएगा। शुक्रवार, 11 जुलाई से मेला विधिवत शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा, जिसमें लाखों शिवभक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे।
Also Read : शेयर बाजार में धीमी बढ़त के साथ सपाट खुला कारोबार, फार्मा सेक्टर पर नजर