Ranchi : कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से जुड़े शिव शर्मा उर्फ कुमार शिवेंद्र उर्फ राजू शर्मा को आज यानी मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। उसे 20-20 हजार रुपये के दो मुचलके पर बेल मिली है। शिव शर्मा अवैध हथियार बरमदगी और कंपनी प्रबंधक से लेवी वसूली की साजिश के आरोप में जेल में बंद है। इससे पहले इसी मामले में आरोपी दीपक कुमार को भी 2 सितंबर को जमानत मिल चुकी है।
पतरातू थाना में मामला दर्ज
यह मामला पतरातू थाना में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। पुलिस ने 6 जनवरी 2025 को कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की थी। उसी दिन पुलिस ने तालाटांड स्थित ऐलेक्सा रिसोर्ट में छापेमारी की थी। छापेमारी में पुलिस ने दीपक कुमार और शहादत अंसारी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान कार संख्या JH-01FH-8859 से 9 एमएम का लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रेलवे फ्लाईओवर निर्माण कंपनी MGCPL से लेवी वसूलने की योजना बना रहे थे। इस पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Also Read : जमशेदपुर के साकची गणेश पूजा फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी राहुल राय गिरफ्तार…