झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट

बोकारो: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल व उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर व जिला पुलिस बल को सम्मलित कर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में थाना प्रभारी ललपनिया व झारखण्ड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ टोला, लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि जंगल की तरफ से एक फायर हुआ. जिसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर गोली चलाने वाला भाग गया. सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरथुआ बंदूक पाया गया.

वहीं अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF व प्रभारी रहावन ओपी की टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया. जहां रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया. जिसे सर्च टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा मजल लोडिंग भरथुआ बंदूक बरामद किया गया और उग्रवादियों के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मिट्टी का चुल्हा, मचान आदि को अभियान में शामिल सर्च टीम के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया.

वहीं छापामारी अभियान में प्रभात कुमार, सहायक समादेष्टा, CRPF, जगदेव  पाहन तिर्की, पुलिस निरीक्षक झारखण्ड जगुआर, शशि शेखर कुमार, ओपी प्रभारी, ललपनियां ओपी, जय प्रकाश एक्का, ओपी प्रभारी रहावन ओपी, दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना, रंजीत प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महुआटॉड थाना, CRPF, झारखण्ड जगुआर व जिला बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: मणिपुर में दोपहर 3 बजे तक 68.48% मतदान, जानिए क्या है बाकी राज्यों का वोटर टर्नआउट

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version