Giridih : नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खुखरा थाना क्षेत्र के पारसनाथ की तराई में चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक बरामद किए हैं।
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार और सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त तिवारी को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली पारसनाथ जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक जमा कर रखे हैं।
इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओमप्रकाश सिंह, एएसपी अभियान सुरजीत और सहायक कमांडेंट सीएच तोम्बा सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान जोकाई नाला (चतरो कानाडीह) के पास गड्ढे में छिपाए गए 300 मीटर कोडेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक केमिकल लिक्विड बरामद किए गए।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि टीम में निरीक्षक जीडी ओमप्रकाश, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
गौरतलब है कि पारसनाथ की तराई कभी नक्सलियों का मजबूत गढ़ हुआ करता था। 70 के दशक में यहीं से नक्सल आंदोलन ने जोर पकड़ा था। इस क्षेत्र से मिसिर बेसरा, अनल ऊर्फ पतिराम और अजय महतो जैसे बड़े इनामी नक्सली भी रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियानों से नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आई है।
Also Read : पुलिस-CRPF को बड़ी सफलता, नक्सलियों के छिपाए विस्फोटक बरामद