New Delhi : दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल और ईमेल मिले हैं। सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल द्वारका, और ग्रेटर कैलाश के ब्लू बेल्स स्कूल को धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए। इसके अलावा, एक कॉलेज को भी धमकी भरा ईमेल मिलने की खबर है।
Delhi Public School (DPS) Dwarka received a bomb threat call today. Authorities have evacuated the school premises as a precautionary measure. Police and bomb disposal squads have been called to the spot for search: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) August 18, 2025
सुबह 7:24 बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान चल रहा है। एक अभिभावक ने बताया, “हमें स्कूल से बच्चों को वापस ले जाने का संदेश मिला, लेकिन कारण नहीं बताया गया। इसलिए हम अपने बच्चों को लेने आए हैं।”
#WATCH | Delhi: A parent says, “We received a message from the school to take the children back. They did not tell the reason. So we have come here to take back our child.”
Delhi Public School (DPS) Dwarka received a bomb threat call today. Authorities have evacuated the school… https://t.co/BaClgqng35 pic.twitter.com/T4PDIXIkiQ
— ANI (@ANI) August 18, 2025
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को इस तरह की धमकियां मिली हैं। बीते जुलाई महीने में दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों, जिनमें पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल शामिल था, को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इसके अलावा, आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज, और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। हालांकि, तलाशी के बाद ये सभी धमकियां झूठी साबित हुई थीं।
तीन दिन में 10 स्कूल-कॉलेज को धमकी
18 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, हौज खास के मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल, और लोदी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय सहित लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को तीन दिनों के भीतर बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं।
पुलिस और अन्य टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Also Read : छत्तीसगढ़ में IED विस्फोट, एक पुलिस जवान शहीद, तीन जख्मी