Jamtara : जामताड़ा में भाजपा जिला मंत्री सुजाता भैया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने बताया कि 2024-25 सत्र की छात्रवृत्ति अब तक छात्रों को नहीं मिली है, जिससे हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
सुजाता भैया ने कहा कि झारखंड कल्याण विभाग का उदासीन रवैया छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है। राज्य सरकार केंद्र सरकार से समन्वय बनाने में विफल रही है, जिसके कारण 10वीं, 11वीं, 12वीं, यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक, फार्मेसी और इंजीनियरिंग के छात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि 2024-25 सत्र की छात्रवृत्ति के लिए महीनों इंतजार करने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जबकि 2025-26 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे गरीब और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सुजाता ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नेताओं और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है, लेकिन छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए एक-दो साल तक इंतजार करना पड़ रहा है।

भाजपा जिला मंत्री ने बताया कि सत्र 2024-25 में अब तक केवल 10% छात्रों को ही छात्रवृत्ति मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी जल्द ही जिले के उपायुक्त से मिलकर मेमोरेंडम सौंपेगी।
Also Read : दुमका रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

