Saraikela : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। शनिवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत, प्रभारी एसडीओ निवेदिता नियती, नगर पंचायत प्रशासक समीर बोदरा, सिटी मैनेजर सुमित सुमन, कनीय अभियंता विक्की गोप, थाना प्रभारी विनय कुमार, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रकाश की समुचित व्यवस्था को लेकर संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि छठ पर्व से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
वहीं, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताया और कहा कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वे सीधे संपर्क करें, उनकी हर परेशानी का समाधान किया जाएगा।

गौरतलब है कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के दो प्रमुख घाट कुदरशाही नदी घाट और जगन्नाथ घाट पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने पहुंचते हैं। इस वर्ष भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा है।
Also read:छठ महापर्व : नहाय-खाय पर घर-घर छाई पवित्रता, कद्दू-भात का बना प्रसाद

