Johar Live Desk : रूस के सुदूर अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। चीन सीमा के पास यह विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद लापता हो गया था। कई घंटों की तलाशी के बाद विमान का जला हुआ मलबा मिला है। मलबे से धुआं निकलता देखा गया, जिससे अंदेशा है कि हादसा बहुत गंभीर रहा।
दो बार लैंडिंग की कोशिश, फिर संपर्क टूटा
An-24 मॉडल का यह पैसेंजर विमान अंगारा एयरलाइंस का था। यह अमूर क्षेत्र के टिंडा कस्बे की ओर जा रहा था। पहली लैंडिंग की कोशिश असफल रही, और दूसरी बार लैंड करने की कोशिश में विमान रडार से गायब हो गया।
#BREAKING | रूस विमान हादसा : लापता रूसी प्लेन का मिला मलबा, 50 यात्री को लेकर उड़े विमान का ATC से टूटा था संपर्क@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #Russia #Plane #MissingPlane pic.twitter.com/KSonNfgJTT
— ABP News (@ABPNews) July 24, 2025
मलबे की पुष्टि
स्थानीय आपातकालीन विभाग ने बताया कि विमान का जला हुआ ढांचा टिंडा के पास घने जंगल में मिला है। राहत कार्य और तलाश तेज़ कर दी गई है।
50 लोग थे सवार, 5 बच्चे भी शामिल
शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि एक रिपोर्ट में करीब 40 लोगों के सवार होने की बात कही गई है। अमूर के गवर्नर वासीली ऑरलोव ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव के लिए टीमें भेज दी गई हैं। मामले की पूरी जांच की जाएगी।
Also Read : चूहों पर 800 बोतल शराब गटकने का आरोप निकला झूठा, जांच कमिटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा