Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास हुई 30 लाख रुपये की लूटकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश अभी जारी है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूट की रकम में से 10 लाख 69 हजार 700 रुपये, एक देसी पिस्टल, इनोवा कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपित राकेश कुमार मंडल उर्फ मंडल उर्फ पकौड़ी (41) को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ ही रानीकुदर निवासी और साजिशकर्ता कमलेश दुबे, नोवामुंडी के सुधीर नारायण बेहरा (35) और सरायकेला के गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा (25) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लूट की साजिश का मास्टरमाइंड कमलेश दुबे है, जो एक कूरियर कंपनी में कार्यरत था।
एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि कमलेश दुबे ने कारोबारी साकेत अग्रवाल को कई बार बैंक में बड़ी रकम ले जाते देखा था और उसी के बाद लूट की योजना बनाई। उसने पकौड़ी राकेश को इस वारदात में शामिल किया। राकेश ने ही कारोबारी से रुपये से भरा बैग छीना और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। घटना के बाद वह पंजाब भाग गया था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस लूटकांड में कुल सात अपराधी शामिल थे। चार की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।