Johar Live Desk : आरआरसी नॉर्दन ईस्ट ने 4116 पदों पर अप्रेंटिस के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कारपेंटर और अन्य ट्रेड्स में उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और ITI या समकक्ष डिग्री रखी गई है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 साल तक हो सकती है। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 100 रुपए है, जबकि एससी, एसटी, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क नि:शुल्क रखा गया है।
चयन प्रक्रिया में मेरिट सूची, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7,000 से 10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड मिलेगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, लॉगिन कर मांगे गए विवरण भरने होंगे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा। सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट रखना अनिवार्य है।
Also Read : बिहार में हार के बाद कांग्रेस में नाराजगी, 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस, सदाकत आश्रम में धरना-प्रदर्शन

