Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी के चंगुल से बचाया। बच्चे वास्कोडिगामा एक्सप्रेस ट्रेन से गोवा ले जाए जा रहे थे। मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में तस्कर भाग निकले, लेकिन बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
गुप्त सूचना पर संयुक्त टीम का एक्शन
13 अक्टूबर को RPF को सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 17322 से नाबालिगों को तस्करी कर गोवा ले जाया जा रहा है। आरपीएफ पोस्ट रांची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस और एनजीओ की संयुक्त टीम बनी। ट्रेन मुरी स्टेशन से निकलने के बाद चलती ट्रेन में जांच की गई। रांची पहुंचने से पहले बच्चों की पहचान हो गई।
रात 9 बजे ट्रेन पहुंचते ही जनरल कोच में गहन तलाशी ली गई। सभी 13 बच्चे जसीडीह स्टेशन से सवार हुए थे और काम के बहाने गोवा ले जाए जा रहे थे। आधार कार्ड से उनकी उम्र नाबालिग पुष्टि हुई। बच्चों को जीआरपी थाना लाया गया, जहां पूछताछ हुई। बाद में उन्हें चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया। चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची के सचिव बैद्यनाथ कुमार की सूचना और रेलवे को ट्वीट करने पर यह सफलता मिली है।

तस्करों की तलाश जारी
RPF ने कहा कि तस्कर पकड़े नहीं जा सके, लेकिन जांच जारी है। बच्चों के बयानों से तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ रेलवे की सतर्कता दिखाती है। चाइल्ड लाइन बच्चों की काउंसलिंग और परिजनों से संपर्क कर रही है। पुलिस ने अपील की कि ऐसी सूचनाएं तुरंत दें ताकि बच्चों को बचाया जा सके।
Also Raed : बाहुबली अनंत सिंह ने JDU की टिकट पर भरा पर्चा, खुली जीम में किया रोड शो