Ranchi : RPF यानी रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान के दौरान 25 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर स्थित फुटओवर ब्रिज के पास की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी उमेश कुमार और चंद्रदत्त कुमार के तौर पर की गई है।
RPF अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जांच अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को तीन पीठू बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ बैठा देखा गया। संदेह होने पर जब उनके बैगों की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यह गांजा ओडिशा के संबलपुर से लेकर बिहार के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति को सौंपना था।
RPF अधिकारियों ने गांजा की सूचना ASC RPF रांची को दी और डीडी किट से परीक्षण करने पर पदार्थ गांजा ही पाया गया। बरामद सामग्री को विधि सम्मत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई हेतु GRP हटिया को सौंप दिया गया। इस संबंध में GRP हटिया में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹2.5 लाख बताई जा रही है।
Also Read : टेंडर घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज