Chaibasa : झारखंड के चाईबासा शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना सामने आई। सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा के बाहर अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर 5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
पैसे जमा करने आए थे पेट्रोल पंप के कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार सिंहभूम ट्रेडिंग पेट्रोल पंप के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर 5 लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट के दौरान विमलेश कुमार को अपराधियों ने जख्मी कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्पॉट पर पहुंची पुलिस
वारदात की फैली सूचना के बाद सदर थानेदार तरुण कुमार अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
Also Read : हाथी के हमले से महिला की मौ’त, गांव में दहशत का माहौल
Also Read : अगले तीन दिन खूब भीगेगा झारखंड, होगी झमाझम बारिश
Also Read : झारखंड के पारंपरिक व्यंजन “मड़ुआ छिलका” को दिलाया जाएगा GI टैग, IHM रांची ने शुरू की प्रक्रिया
Also Read : तियानजिन में SCO देशों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की