Seraikela-Kharsawan : सरायकेला की राजनगर पुलिस ने लूटपाट की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह लूटपाट बीती देर रात राजनगर थाना क्षेत्र के ईचा गांव में होने वाली थी। SP मुकेश लुनायत को बीती देर रात करीब 12:20 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार के साथ एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही SP के निर्देश पर SDPO की देखरेख में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए बताये गये लोकेशन पर रेड मारी और तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिय़ा।
तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विरेंद्र सिंह कुंतीया (30 वर्ष), पिंटू कुमार रक्षित (31 वर्ष) और आकाश हेम्ब्रम (26 वर्ष) के तौर पर की गई है। इनमें से दो आरोपी विरेंद्र और पिंटू बंदोडीह, राजनगर के रहने वाले हैं। वहीं, आकाश बरजूडीह, खरसावां में रहता है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, 9mm की एक जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, एक एयरपॉड, एक चिलम और एक बाइक जब्त की है।
पूछताछ में खुला कई मामलों का राज
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी लूट और रंगदारी के कई मामलों में शामिल हैं। वे ईचा गांव में लूटपाट की नीयत से बाइक पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ पहुंचे थे।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुलिस फाइल में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। पिंटू कुमार रक्षित पर राजनगर, सरायकेला और चाईबासा थानों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अवैध खनन जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। विरेंद्र सिंह कुंतीया पर सोनुवा थाना में हत्या का मामला (धारा 302) दर्ज है। आकाश हेम्ब्रम पर सरायकेला थाना में अपहरण और पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है।
पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता
छापेमारी दल में चंचल कुमार (थानेदार, राजनगर), सुभाष चंद्र शर्मा, आकाश दीप, नंदजी राम गौंड (सभी पु0अ0नि0, राजनगर), राजनगर थाना के सशस्त्र बल और स्थानीय चौकीदार अधिकारी शामिल थे।
Also Read : 21वीं बिहार बटालियन की गौरवशाली परंपराओं को किया गया याद… जानें क्यों