Ranchi : आगामी दुर्गा पूजा एवं सभी पर्व-त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए RMC यानी रांची नगर निगम के प्रशासक के निर्देश पर अभियंता शाखा की टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में बने पूजा पंडालों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि सभी कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण कर खामियों को दूर किया जा सके। उक्त टीम में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता शामिल है, जिन्हें अलग-अलग वार्ड में प्रतिनियुक्त किया गया है।
अभियंता शाखा की टीम के प्रमुख कार्य
- पंडालों के आस-पास एवं संपर्क पथों के गड्ढों का निरीक्षण कर स्टोन डस्ट से समतलीकरण।
- दुर्घटना से बचाव हेतु नालियों पर नए स्लैब का निर्माण।
- भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट का निर्धारण।
- अतिक्रमण एवं गंदगी से संबंधित रिपोर्ट तैयार करना।
- पूजा समितियों से समन्वय कर उनकी आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराना।
आज निरीक्षण किए गए प्रमुख पंडाल
बूटी बस्ती पंडाल (वार्ड 05), पीएचइडी कॉलोनी, रिम्स गेट बरियातू, चंचल दुर्गा पूजा समिति बाजार, कोकर चौक, हरीमती मंदिर (वार्ड 11), डांगराटोली मंदिर पंडाल, नटराज युवक संघ, लोआडीह (वार्ड 12), नेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति (वार्ड 13), शामलौंग पंडाल, बेलबगान, केतारी बागान एवं हाई टेंशन ग्राउंड पंडाल आदि।
रांची नगर निगम का प्रयास है कि सभी श्रद्धालु पर्व-त्यौहार को सुरक्षित, स्वच्छ एवं व्यवस्थित वातावरण में मना सकें।
Also Read : रंगदारी को लेकर हुई फा’यरिंग में युवक जख्मी, आरोपियों को दबोचने में जुटी पुलिस