Patna : पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव के पक्ष में RJD के सांसद सुधाकर सिंह ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने जो किया है, उसे वह गुनाह की श्रेणी में नहीं मानते। सुधाकर सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव ने जो कुछ किया है, उसकी घोषणा वह स्वयं करेंगे।
सुधाकर सिंह ने कहा…
सुधाकर सिंह ने कहा, “दो शादियां हिन्दू रीति-रिवाजों में रही हैं। कई जगहों पर हमने तीन-चार शादियों के बारे में सुना है। दो शादियां कई लोग कर चुके हैं और मैं इसे अनैतिक नहीं मानता।” उन्होंने चिराग पासवान का भी जिक्र किया, जो राम विलास पासवान की दूसरी पत्नी के बेटे हैं। सुधाकर सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अपील की कि एक पिता के तौर पर उन्हें तेज प्रताप को माफ कर देना चाहिए।
क्या था मामला
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को हाल ही में एक महिला के साथ तस्वीरें और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है। लालू प्रसाद ने तेज प्रताप की गतिविधियों को पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के खिलाफ बताते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करने का निर्णय लिया।
Also Read : राजीव शुक्ला जुलाई से संभाल सकते हैं BCCI की कमान
Also Read : BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू
Also Read : शराब पीकर युवती को गोद में बैठाया, फिर… सपा नेता मुखिया यादव का अश्लील VIDEO VIRAL