Johar Live Desk : भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड में पैर में फ्रैक्चर के बाद मैदान से बाहर रहने वाले पंत अब बंगलूरू में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट में टीम की अगुआई कर रहे हैं। पंत को चोट इंग्लैंड में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी थी। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते समय गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी, जिससे फ्रैक्चर हो गया। चोट के बावजूद पंत ने रिटायर्ड हर्ट होने के बाद भी अपनी पारी जारी रखी और अपने साहस का परिचय दिया।
Following his injury in the England series, Rishabh Pant underwent an intensive rehabilitation program at the BCCI Centre of Excellence 👍 👍
The focus extended beyond physical recovery, with equal emphasis on mental conditioning and match readiness.
With the support of the CoE… pic.twitter.com/8qB1SKjiNp
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
वापसी मैच में प्रदर्शन :
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहला मैच पंत का महीनों के रिहैब के बाद पहला मैच था। उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन 17 रन बनाकर आउट हो गए।
पंत ने रिकवरी का ब्यौरा साझा किया :
पंत ने कहा कि फ्रैक्चर ठीक होने के बाद धीरे-धीरे रिहैब शुरू किया और फिजियोथेरेपी और निगरानी के बाद अपनी ताकत बढ़ाने पर ध्यान दिया। उन्होंने बीसीसीआई के सीओई स्टाफ का भी धन्यवाद किया, जिनकी मदद से वह पूरी तरह स्वस्थ हो सके।

मानसिक मजबूती का महत्व :
पंत ने बताया कि चोट से उबरना केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक चुनौती भी थी। उन्होंने कहा, “सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है। चोट लगने पर निराश होना आसान होता है, लेकिन छोटी-छोटी अच्छी चीजों पर ध्यान देना जरूरी है।”
Also Read : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 70 विधायक आवासों का करेंगे उद्घाटन

