Palamu : पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक रिटायर्ड दारोगा के 30 वर्षीय बेटे सुशांत पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार को उस समय हुई जब सुशांत अपने बेटे के साथ घर आया था। उसकी मां कुछ देर के लिए बाहर गई थीं और पिता दरवाजे पर सफाई कर रहे थे। इसी बीच सुशांत अचानक अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। जब मां घर लौटीं तो उन्होंने बेटे को फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने तुरंत उसे उतारकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सुसाइड नोट में पत्नी पर गंभीर आरोप
सुशांत ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पत्नी जया देवी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया है। उसने लिखा कि उसकी मौत के बाद जमीन-जायदाद में पत्नी को हिस्सा न दिया जाए, बल्कि बच्चों को दिया जाए। सुशांत ने अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा, “पापा हमें माफ कर दीजिएगा। अब मैं जिंदगी नहीं जी सकता।”
पहले भी हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका जिक्र सुशांत ने अपनी डायरी में किया था। पत्नी ने तब गलती न करने का वादा भी लिखा था। कुछ समय पहले जब सुशांत ने पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया था, तो वह घर से भाग गई थी और छत से कूदने की कोशिश भी की थी।
मानसिक तनाव में था सुशांत
सुशांत मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। घटना से दो दिन पहले वह अपने पैतृक गांव सिंगरा आया था। परिजनों और रिश्तेदारों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी लाल जी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव और परिवार में शोक का माहौल है।
Also Read : बड़कागांव थाना का घेराव, गुस्साए लोगों ने सड़क भी किया जाम, दो दिन पहले NTPC अधिकारियों से हुई थी झड़प