Pakur: पाकुड़ वन प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम ने दोपहर कुमारपुर गांव के अशोक राजवंशी से सूचना मिली कि उनके घर में एक बड़ा रसेल वाइपर साँप प्रवेश कर गया है। पाकुड़ वन प्रक्षेत्र के अधिकारी रामचन्द्र पासवान के निर्देश पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
टीम ने दोपहर लगभग 02:30 बजे सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। यह घटना पाकुड़ वन प्रक्षेत्र में पिछले दो वर्षों में पहली बार दर्ज की गई है। रेस्क्यू के दौरान पूरे गांव के लोगों को किसी भी तरह की अनहोनी से बचाया गया।
सांप को उसके प्राकृतिक वास स्थान जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन्यजीव विशेषज्ञ अली जिब्रान, साहेब मरांडी और ड्राइवर पप्पू सरकार शामिल थे।

अली जिब्रान ने बताया कि रसैल वाइपर अत्यधिक विषैला होता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार के सांप के काटने की स्थिति में तुरंत जिला चिकित्सालय जाकर उपचार कराएं और घरेलू उपायों पर भरोसा न करें, अन्यथा गंभीर खतरा हो सकता है।
Also read:रसेल वाइपर की फुफकार ने उड़ाये होश, फिर पहुंची वन विभाग की टीम और…
Also read:NH-33 पर युवक से स्कूटी और नकदी की छिनतई, दो गिरफ्तार…
Also read:झारखंड में मनरेगा का पायलट प्रोजेक्ट, अब हर घर तक पहुंचेगी गोबर से बनी गैस

